फरीदाबाद, जून 6 -- फरीदाबाद। शनिवार को मनाए जाने वाले बकरीद (ईद-उल-अजहा) पर्व के जश्न को लेकर जिले में तैयारियां मुकम्मल हो गई हैं। ईद की नमाज अदा करने के लिए ईदगाह, मस्जिद में साफ सफाई की गई है। करीब सौ जगह नमाज अदा की जाएगी। कुर्बानी के लिए बकरों की मंडी सजी हुई हैं। नमाज अदा करने के लिए लोगों ने कपड़ों की खरीददारी कर ली। साथ ही कुर्बानी के लिए लोगों ने बकरे भी खरीद लिए हैं। त्योहार के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस भी अलर्ट हो गई है। ईद की नमाज सुबह सात बजे से आठ बजे के बीच अदा की जाएगी। ईदगाह, मस्जिदों में इमामों ने नमाज के वक्त का एलान कर दिया है। मौलाना जमालुद्दीन, इमाम मौलाना मोहम्मद समी उर रहमान नदवी सदी का कहना है कि कुर्बानी को लेकर बकरीद की नमाज सुबह जल्द अदा की जाएगी ताकि लोग आराम से कुर्बानी कर सकें। उन्होंने बताय...