कुशीनगर, नवम्बर 22 -- कुशीनगर। जिले के सभी छह तहसील क्षेत्रों के उप निबंधक कार्यालयों में शनिवार से जमीन का नया सर्किल रेट लागू हो जाएगा। जिले में चार साल बाद जमीन का नया सर्किल रेट लागू हो रहा है। अब नए सर्किल रेट पर उप निबंधक कार्यालयों में जमीन की रजिस्ट्री होगी। जिला प्रशासन ने नवीन संपत्ति मूल्यांकन दर सूची लागू कर दी है, जो 22 नवंबर से प्रभावी होगी। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की तरफ से बताया गया है कि संपत्ति मूल्यांकन से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यालय आदेश जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश स्टाम्प (संपत्ति का मूल्यांकन) नियमावली तथा वर्ष 2013 एवं 2015 में संशोधित प्रावधानों के तहत जनपद के सभी उपनिबंधक कार्यालय पडरौना-सदर, हाटा, तमकुहीराज, कसया, कप्तानगंज एवं खड्डा के क्षेत्राधिकार में आने वाली सभी प्रकार की अचल संपत्तियों के नवीन मू...