सीवान, दिसम्बर 19 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के निर्देश पर जिले में 19 से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह के अवसर पर प्रशासन गांव की ओर अभियान का आयोजन किया जाएगा। सरकार का मानना है कि इस अभियान से प्रशासन और नागरिकों के बीच की दूरी कम होगी, शिकायतों का त्वरित समाधान होगा और सुशासन की अवधारणा को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा। इसके अंतर्गत अनुमंडल मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय तथा पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे। अभियान का उद्देश्य ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना तथा प्रशासन को सीधे जनता से जोड़ना है। इन विशेष शिविरों में नागरिकों की शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण, सेवा वितरण से संबंधित आवेदनों...