नवादा, नवम्बर 9 -- नवादा, नगर संवाददाता। जिले के रजौली, गोविंदपुर, नवादा, हिसुआ और वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्रों में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। सुबह सात बजे से सभी बूथों पर मतदान शुरू होगा। फलस्वरुप चुनाव आयोग के निर्देशानुसार रविवार की शाम प्रचार का शोर पूरी तरह थम जाएगा। प्रत्याशी उसके बाद डोर-टू-डोर दस्तक देकर वोट की अपील कर सकेंगे। पांचों विधानसभा क्षेत्र से 55 प्रत्याशी चुनावी समर में भाग्य आजमा रहे हैं। प्रचार के चंद घंटों को देखते हुए प्रत्याशियों ने चुनावी जंग फतह करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। शनिवार को ताबड़तोड़ चुनावी सभाओं का दौर चला। सबसे ज्यादा राजद नेता तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा कर महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगे। वहीं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी चुनावी सभा को संबोधित किया। मतदान की उल्टी गिनत...