बुलंदशहर, जुलाई 9 -- जिले को हरा-भरा बनाने के लिए जिले में आज वृह्द स्तर पर पौधारोपण अभियान होगा। सातों तहसील, 16 ब्लॉकों की सभी 946 ग्राम पंचायतों और हाईवें के किनारे सहित तमाम खाली जगहों में पौधे लगाए जाएंगे। पौधारोपण का शुभारंभ करने के लिए राज्य मंत्री दिनेश खटिक आएंगे। इसके अलावा सांसद, विधायक व अफसर सहित तमाम जन प्रतिनिधि अपनी-अपनी विधानसभाओं में पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश देंगे। पौधारोपण को लेकर वन विभाग सहित तमाम विभागों की सभी तैयारियां पूरी हैं। एक ही दिन में जिले में नौ जुलाई को 40,77,600 पौधे लगाए जाएंगे। वन विभाग की सभी 19 नर्सरियों से पौधों का उठान हो चुका है और इन्हें अफसरों द्वारा गड्ढों तक पहुंचा दिया गया है। सुबह आठ बजे से जिले में पौधारोपण शुरू हो जाएगा और शाम पांच बजे तक चलेगा। डीएम श्रुति ने सभी 29 विभागों क...