बिहारशरीफ, अप्रैल 14 -- नूरसराय, निज प्रतिनिधि। ग्रामीण कृषि मौसम सेवा,भागलपुर (सबौर) से जारी नालंदा जिला मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जिले में मंगलवार को भी 10 एमएम बारिश होने का अनुमान है। 32 डिग्री सेंटीग्रेट अधिकतम तो 19 डिग्री सेंटीग्रेट न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है। जबकि, सापेक्ष आर्द्रता अधिकतम 90 तो न्यूनतम 45 प्रतिशत तक रह सकती है। 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने तूफान व बिजली गिरने के साथ तेज सतही हवा चलने की भी संभावना जतायी है। ऐसे में जिलेवासियों को सावधान व सचेत रहने की सलाह दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...