उरई, मई 7 -- उरई। भारत एवं पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के मद्देनजर गृह मंत्रालय के निर्देश पर जिला प्रशासन मॉकड्रिल तैयारी में जुट गया है। बुधवार को मॉकड्रिल के दौरान आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखा जाएगा साथ ही नागरिक सुरक्षा से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाएगी। इसमें एनसीसी, एनएसएस और विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। भारत एवं पाकिस्तान सीमा पर बढ़ रहे तनाव के मद्देनजर गृह मंत्रालय द्वारा पूरे देश में आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल करने के निर्देश दिए गए हैं। उसको लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने के लिए जनपद में तैयारी को परखा जाएगा और आम नागरिकों की सुरक्षा से जुड़ी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। संकटकालीन स्थिति से निपटने के लिए आम नागरिकों को प्रशिक्...