बिजनौर, नवम्बर 26 -- जिले के किसानों को डीएपी की कमी नहीं होगी। जिले में 4019 मेट्रिक टन डीएपी की रैक आ गई है। ए आर कोऑपरेटिव राजवीर सिंह ने बताया कि जनपद बिजनौर में 96 सहकारी समितियों के 140 उर्वरक विक्री केन्द्रो के माध्यम से यूरिया, फास्फेटिक उर्वरक, नैनो यूरिया डी०ए०पी० एवं अन्य कृषि रक्षा रसायनो का वितरण किया जा रहा है। वर्तमान में सहकारी समितियो के बिक्री केन्द्र पर 4199 मै०टन यूरिया एवं बफर पर 9995 मै०टन यूरिया कुल 14194 मै०टन यूरिया उपलब्ध है ।जिसमें से 1406 मै०टन यूरिया का 10368 किसानोंं को वितरण किया जा चुका है। इसी पर समितियों के बिक्री केन्द्रो पर 4926 मै०टन फास्फेटिक उर्वरक एवं बफर पर 69 मै०टन फास्फेटिक उर्वरक कुल 4995 मै०टन फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध है ।जिसमें से 3945 मै०टन फास्फेटिक उर्वरक का 34337 किसानों मे वितरण किया जा चु...