बिजनौर, जुलाई 22 -- जनपद मे यूरिया की लगातार आवक बनी हुई है। जिले में 1534 मीट्रिक टन यूरिया की रैक पहुंच गई है। मैसर्स चम्बल फ र्टिलाइजर द्वारा विनिर्मित 1534.00 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुई। जिसे पीसीएफ कोऑपरेटिव सोसाइटी पर 612 मैट्रिक टन एवं निजी में 920.00 मीट्रिक टन उपलब्ध कराया गया है। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह और एआर कोऑपरेटिव राजवीर सिंह ने बताया कि जनपद में प्रयाप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है और आगे भी जनपद के आवंटन के अनुसार आवक बनी रहेगी। साथ ही समिति प्रभारियों निजी उर्वरक विके्रताओं को निर्देशित किया गया है कि यूरिया का वितरण भूमि की उपलब्धता एवं बोई गई फसल के अनुसार ही पोस मशीन के माध्यम से किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...