बागेश्वर, अप्रैल 6 -- जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि जिले में अवैध खनन की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारियों को सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो भी इसमें संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसमें किसी भी तरह की शिथिलता सहन नहीं होगी। यह निर्देश उन्होंने जिला अवैध खनन निरोधक दल की बैठक में दिए। उन्होंने तहसील स्तर पर गठित समितियों को भी सक्रिय रहने और अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन से संबंधित शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीएम ने उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा अवैध खनन को लेकर जारी किए आदेशों का शत-प्रतिशत पालन करने के निर्देश दिए। कहा कि न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बिना किसी देरी के कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाए। स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि आदेशों के विपरीत किसी भ...