गोपालगंज, दिसम्बर 15 -- गोपालगंज। जिले के सिधवलिया थाने के सरेया पहाड़ गांव के समीप रविवार की देर शाम ससुराल जा रहा एक युवक बाइक के सामने नीलगाय के आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक सिधवलिया थाने के हीं सलेमपुर मठिया गांव के हरि महतो का बेटा नीतीश कुमार बताया गया है। इलाज के लिए उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखकर बेहतर इलाज के लिए मॉडल सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। उधर, शहर के जादोपुर रोड में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक जादोपुर थाने के राजवाही गांव के केदार सहनी का 22 वर्षीय बेटा नीतीश कुमार बताया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उसे जख्मी हालत में इलाज के लिए मॉडल सदर...