गया, जनवरी 31 -- जिले में सरकारी स्तर पर किसानों से धान खरीद का शेष 15 दिन बचे हैं। निर्धारित लक्ष्य एक लाख 96 हजार के स्थान पर अब तक एक लाख 22 हजार 198 टन धान की खरीद हुई है। पिछले साल करीब सवा दो लाख टन तक धान की खरीद हुई थी। इस तरह पिछले साल के लक्ष्य को पूरा कर पाना मुश्किल दिख रहा है। सहकारिता विभाग के माध्यम से जिले में 297 पैक्स व 18 व्यापार मंडल में किसानों से धान की खरीद की जा रही है। अभी तक जिले के 18 हजार 358 निबंधित किसानों ने धान चयनित क्रय केंद्रों में बिक्री की है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि किसानों से खरीदे जा रहे धान से चावल तैयार करने के लिए 38 हजार 797 टन धान को राइस मिल को भेजा गया। राइस मिलरों के माध्यम से अभी तक करीब 25 हजार 606 टन डीएमआर चावल को एफसीआई के गोदामो में जमा कराया गया है। जिला सहकारिता अधिकारी निकेश कुम...