कटिहार, सितम्बर 8 -- कटिहार , हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे एपीएआर (अपार आईडी ) जनरेशन अभियान में कटिहार जिले ने तेजी दिखाई है। ताज़ा आंकड़े बताते हैं कि जिले के कुल 5.34 लाख नामांकित छात्रों में से अब तक 3.32 लाख छात्रों का एपीएआर आईडी सफलतापूर्वक तैयार किया जा चुका है। यह कुल छात्रों का लगभग 62 प्रतिशत है। ब्लॉक-वार स्थिति देखें तो बरसोई (39,463), आजमनगर (31,830), बारारी (32,500), कदवा (35,033) और कटिहार सदर (26,234) सबसे आगे हैं। वहीं छोटे प्रखंड जैसे दंडखोरा (8,319), हसनगंज (6,079), कुर्सेला (7,466) और सामेली (11,175) की प्रगति अपेक्षाकृत धीमी है। 1.99 लाख बच्चों का अपार जनरेशन बांकी अब भी जिले में 1.99 लाख छात्रों का एपीएआर जनरेशन बाकी है। शिक्षा विभाग ने इसे शीघ्र पूरा करने का लक्ष्य तय किया है। जिला स्तर पर...