सीवान, जुलाई 17 -- सीवान, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। बुधवार को पूरे दिन आसमान में काले बादल मंडराते रहे। इसका असर तेज हवा के साथ रुक रुक कर कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश हुई। इससे किसान गदगद दिखे। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की बारिश अगले तीन दिन लगातार जारी रहेगी। मौसमविभाग के अनुसार अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। बुधवार की शाम से तेज हवाओं के साथ हुई बारिश रात को भी कहीं-कहीं जारी रही। उधर बारिश से अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट आई है। गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस था और न्यूनतम 26 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जुलाई महीने में इस साल पहली हो रही बारिश ने किसानों के चेहरे से लौटी खुशी को वापस ला दी है। इस महीने में 321.90 एमएम बारिश की जरूरत होती है। अबतक जुलाई महीने में पिछले 15 दिनों मे...