फर्रुखाबाद कन्नौज, मार्च 21 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिले भर में 2003 स्थानों पर होलिका दहन होगा। 38 अतिसंवदेनशील और 119 संवेदनशील स्थलों पर पुलिस के साथ पीएसी नजर रखेगी। किसी ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो पुलिस कार्रवाई करेगी। कोतवाली और कादरीगेट थाने के अंतर्गत 138 होलिका स्थल हैं। इसमें 14 संवेदनशील की श्रेणी में हैं। जबकि 124 सामान्य। मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 148 स्थानों पर होलिका दहन होता है। इसमें 20 होलिका स्थल संवेदनशील की श्रेणी में रखे गये हैं। गंगापार के अमृतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 142 स्थानों पर होली जलायी जाएगी। यहां सात स्थान संवदेनशील की श्रेणी में हैं। राजेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 165 स्थानों पर होलिका दहन होगा। यहां नौ स्थान संवेदनशील की श्रेणी में हैं। फतेहगढ़ कोतवाली के अंतर्गत 188 स्थानों पर लोग होल...