मोतिहारी, जनवरी 6 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। बिजली विभाग की ओर से पिछले रविवार को शीतकालीन मेंटेनेंस कार्य शुरू किया गया। यह सिलसिला 13 जनवरी तक निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक चलेगा। बिजली विभाग के एसडीओ राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि तकनीकी सुरक्षा व उपकरणों की मजबूती सुनिश्चित करना मेंटेनेंस कार्य का उद्देश्य है। मेंटेनेंस कार्य के पहले दिन चार जनवरी को ग्रिड से जुड़े सभी 12 पावर सब स्टेशन में साढ़े छह घंटा बिजली गुल रही थी। इसी तरह अन्य इलाके में भी मेंटेनेंस कार्य चलाया जाएगा। निर्धारित अवधि में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। छह जनवरी : छतौनी-10:00 बजे से 12:00 बजे तक, बेलिसराय-12:00 से 02:00 बजे तक, कोटवा - शाम 03:00 बजे से 05:00 बजे तक। सात जनवरी : पीपराकोठी-10:00 बजे से 12:00 बजे तक, जमला -12:00 बजे से 02:00 बजे तक, आईओसीएल 33 केवी - श...