पूर्णिया, जुलाई 31 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बाल दुर्व्यापार जैसी गंभीर समस्या से निपटने के लिए पूर्णिया जिला प्रशासन ने आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार और पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने संयुक्त रूप से एक जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया। इस पहल का उद्देश्य जिले भर में बाल दुर्व्यापार के खिलाफ जन जागरूकता फैलाना और इस अपराध को रोकने के लिए समुदाय को संवेदनशील बनाना है। जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने बाल दुर्व्यापार को एक सामाजिक बुराई बताया और इसके उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह जागरूकता रथ लोगों को बाल दुर्व्यापार के खतरों, पीड़ितों की पहचान करने और ऐसे मामलों की रिपोर्ट करने के महत्व के बारे में शिक्षित करेगा। पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत...