भागलपुर, नवम्बर 11 -- भागलपुर। जिला में शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर सारी तैयारी पूरी की जा चुकी है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। जिले में 35 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां खास सुविधाएं उपलब्ध दिखेंगी। ये बूथ कहलाएंगे आदर्श मतदान केन्द्र बिहपुर विधानसभा (1) 45-मध्य विद्यालय बलाहा, पूरब भाग (2) 46-मध्य विद्यालय बलाहा, पश्चिम भाग (3) 197-मध्य विद्यालय गौरीपुर, उत्तर भाग (4) 198-मध्य विद्यालय गौरीपुर, दक्षिण भाग (5) 202-राजकीय बुनियादी विद्यालय तेलघी, पूरब भाग गोपालपुर विधानसभा (1) 79-प्राथमिक विद्यालय देशवाली कन्या नवगछिया दक्षिण भाग (2) 57-लक्ष्मी कन्या मध्य विद्यालय, नवगछिया पश्चिम भाग कमरा नं. 01 (3) 59-जीबी कॉलेज नवगछिया पूरब भाग कमरा नं. 01 (4) 96-मध्य विद्यालय उत्...