सिद्धार्थ, जनवरी 24 -- सिद्धार्थनगर। जिले भर में चेकिंग अभियान चलाकर तस्करी, मानव तस्करी, अन्य आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने चेकिंग की। संदिग्ध व्यक्ति/ वस्तु/वाहनों की चेकिंग की गई। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले हॉट स्पाट एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य तस्करी, मानव तस्करी, अन्य आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाना है। इस दौरान लोगों से अपील की गई कि वे अपने आसपास की गतिविधियों पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल निकटतम थाने या डॉयल-112 पर दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...