पाकुड़, अक्टूबर 6 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। लक्खी पूजा की तैयारी लगभग पुरी हो चुकी है। दुर्गा पूजा पंडाल में स्थापित जहां मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना कर पूजा अर्चना की गई थी वहां मां लक्खी की पूजा की जाएगी। पुरोहित विनोद झा का कहना है इस बार दो दिन कोजागरी लक्खी पूजा होगी क्योंकि सोमवार को पूर्णिमा लग रहा है और मंगलवार शाम तक पूर्णिमा रहेगा। इस दौरान मूर्ति का विसर्जन नहीं हो पाएगा, लोग बुधवार को प्रतिमा विसर्जन करेंगे। दुर्गा पूजा के बाद कोजागरी लक्खी पूजा का भी विशेष आयोजन किया जाता है। शहर के राजापाड़ा, सरस्वती पुस्तकालय पूजा पंडाल, कालीतल्ला, तलवाडांगा, खदानपाड़ा में भव्य आयोजन होता है। साथ ही क‌ई घरों में भी मां लक्खी की प्रतिमा स्थापित कर लोग पूजा अर्चना करते हैं। बंगाली समुदाय में कोजागरी लक्खी पूजा के दिन दुर्गापूजा वाले स्थान पर मां ...