बोकारो, मार्च 31 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो में सोमवार को ईद उल फितर का त्यौहार मनाया जाएगा। इसे लेकर रविवार को ईदगाह मैदान व मस्जिदो में साफ-सफाई की गई है। जहां सुबह करीब 8 बजे से लेकर 9 बजे के बीच ईद की नमाज अता की जाएगी। ईद की नमाज के लिए शहर की बड़ी मस्जिदों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। प्रशासन ने भी सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए विशेष तैयारियां की हैं, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बाजार रहा गुलजार ईद के त्योहार को लेकर रविवार को बाजार में पूरा चहल पहल देखा गया। मुस्लिम बाहुल क्षेत्रों में हर कोई ईद को खास बनाने के लिए खरीदारी में जुटे नजर आए। शहर के प्रमुख बाजार सेक्टर 4 सिटी सेंटर के साथ-साथ चास, सेक्टर 9 व सिवनडीह का बाजार में देर शाम तक लोगों ने अपने पसंदीदा समानों की खरीदारी की। कई लोग बच्चों के लिए ...