बलरामपुर, अप्रैल 4 -- बलरामपुर, संवाददाता। वेतनवृद्धि दिए जाने की मांग को लेकर एनएचएम संविदा कर्मियों ने शुक्रवार को भी जिले भर में विरोध प्रदर्शन किया। कई जगहों पर विरोध के कारण स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हुईं। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर कोई फर्क नहीं पउ़ रहा है। संविदा कर्मियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वेतनवृद्धि दिलाए जाने की गुहार लगाई है। साथ ही यह चेतावनी दी है कि अगर छह अप्रैल तक उनके वेतनवृद्धि का पांच फीसदी भुगतान नहीं हो जाता है तो सभी एनएचएम संविदा कर्मी सात अप्रैल से पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार कर सीएमओ कार्यालय का घेराव करेंगे। जिले में 829 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारी हैं। यह कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं। इन कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में पांच प्रतिशत वार्षिक वेतनवृद...