अमरोहा, नवम्बर 12 -- अमरोहा। जिले के किसानों को यूरिया, डीएपी व एनपीके की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिले को 161090 कुंतल यूरिया, 34840 कुंतल डीएपी व 44920 कुंतल एनपीके की खेप मंगलवार को मिल गई है। इसे सहकारी समितियों पर भेजा जा रहा है ताकि किसानों को फसलों की बुआई के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े। किसानों को चाहिए कि संतुलित मात्रा में ही उर्वरकों का प्रयोग करें। अधिक मात्रा में उवर्रक प्रयोग करने से मिट्टी की उर्वरता और फसलों की उत्पादकता पर बुरा असर पड़ता है। उवर्रक विक्रेता भी जोत के आकार और फसल की संस्तुति के अनुसार ही उर्वरकों की बिक्री करें। निरीक्षण के दौरान अनियमितता मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...