सीतामढ़ी, अप्रैल 29 -- सीतामढ़ी। महिलाओं को जानलेवा बीमारी सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षित रखने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए जिले को मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत 4400 एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) वैक्सीन की नई खेप प्राप्त हुई है। यह जानकारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मुकेश कुमार ने दी। डॉ. मुकेश ने बताया कि इससे पहले भी जिले को 480 डोज़ वैक्सीन मिली थी, जिसे प्राथमिकता के आधार पर स्कूलों में अध्ययनरत बालिकाओं को दिया गया था। अब सरकार द्वारा योजना के दूसरे चरण में जिले को 4400 अतिरिक्त डोज़ उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे अधिक से अधिक बच्चियों को इस बीमारी से बचाया जा सके। इस बावत आज बुधवार से सभी सरकारी अस्पतालों में एचपीवी का वैक्सीनेशन शुरु हो जाएगा। जहां सदर अस्पताल में विशेष टीका केन्द्र खोले गए हैं। सर्वाइकल कैंसर म...