सीतापुर, दिसम्बर 26 -- सीतापुर, संवाददाता। रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला के अवसर पर श्रद्धालु रेल यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए दो ट्रेन का संचलन कर रहा है। जिसमें 00501 कासगंज-झूसी माघ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन कासगंज से 28, 29 एवं 30 दिसम्बर को कासगंज से दोपहर तीन बजे प्रस्थान करेगी। जो रात 22.20 बजे सीतापुर पहुंचेगी। वहीं दूसरी ट्रेन 00502 लालकुआं से दोपहर तीन बजे बजे प्रस्थान करेगी। जो रात नौ बजे सीतापुर पहुंचेगी। दो ट्रेनों के संचलन होने से माघ मेला जाने वाले श्रद्धालुओं का काफी आसानी हो जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...