औरंगाबाद, अगस्त 25 -- किसानों को उर्वरक की कमी से राहत देने के लिए जिले को 2590.02 मीट्रिक टन यूरिया का आवंटन किया गया है। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र के अनुसार यह यूरिया विभिन्न प्रखंडों के स्वावलंबी समिति, पैक्स, इफको ई-बाजार एवं बिस्कोमान के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। प्रखंडवार आवंटन की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सदर प्रखंड औरंगाबाद को 405 एमटी, बारुण को 225 एमटी, दाउदनगर को 157.5 एमटी, देव को 180 एमटी, हसपुरा को 90 एमटी, कुटुंबा को 225 एमटी, नवीनगर को 351 एमटी, रफीगंज को 157.5 एमटी, मदनपुर को 90 एमटी, ओबरा को 373.5 एमटी और गोह प्रखंड को 270 एमटी यूरिया दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि जिले में किसानों को यूरिया की कमी नहीं होगी। इन दिनों धान की फसल में टॉप ड्रेसिंग का कार्य चल रहा है, जिसके कारण कई प्र...