महाराजगंज, जुलाई 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डायट पर संकुल की समीक्षा बैठक हुई। इसमें डायट प्राचार्य सतेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता अभिजीत सिंह, नोडल प्रवक्ता सुनील कुमार भारती, अर्जुन शाही ने जिले को निपुण बनाने के टिप्स दिए। प्राचार्य ने सभी शिक्षक संकुल को उनके कार्य और दायित्व की जानकारी दी। इस दौरान निपुण भारत मिशन में शिक्षक संकुल की भूमिका पर भी चर्चा की गई। कार्यशाला को डायट प्रवक्ता डॉक्टर अरशद जमील, आशीष मौर्य, सुजीत चौहान, हरेंद्र कुमार, संजय कुमार, एसआरजी कृष्ण मोहन पटेल, लवकुश वर्मा व सत्य प्रकाश वर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यशाला के दौरान सभी प्रवक्ता व कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...