कुशीनगर, जुलाई 23 -- कुशीनगर। जिला कृषि अधिकारी डॉ मेनका सिंह ने बताया कि जनपद में इस समय उर्वरक की मांग को देखते हुये 22 जुलाई को एनएफएल कम्पनी की 1978 मीट्रिक टन यूरिया देवरिया रैक पर प्राप्त हो गया है, जिसमें 1032 मीट्रिक टन यूरिया पीसीएफ व 946 मीट्रिक टन यूरिया निजी क्षेत्र को उपलब्ध करा दिया गया है। इसका निजी व सहकारी समितियों पर कृषि विभाग के कर्मिकों की उपस्थिति में सुचारू रूप से वितरण कराया जायेगा। उन्होंने किसान बंधुओं से अनुरोध है कि संस्तुत मात्रा में ही उर्वरकों का प्रयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...