अंबेडकर नगर, दिसम्बर 1 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। वर्ष 2026 में होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने ऑनलाइन प्रक्रिया से जिले में बनाए गए केंद्रों की सूची जारी कर दी। इस बार जिले में 95 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसमें 12 राजकीय इंटर कॉलेज, 49 एडेड कॉलेज और 34 वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। वहीं पिछले वर्ष परीक्षा केंद्र रहे 29 स्कूलों को इस बार केंद्र सूची में जगह नहीं मिली है। विद्यालयों द्वारा अपलोड की गई आधारभूत सूचनाओं के सत्यापन के बाद प्रशासन और शिक्षा विभाग की तरफ से परिषद की वेबसाइट पर अपलोड की गई विद्यालयों की सूचनाओं के बाद बोर्ड ने रविवार की देर शाम शाम जिले के परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत कुल 95 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र...