नोएडा, मई 20 -- मालिकों ने फिटनेस जांच नहीं कराई ऐसे वाहन सड़क पर दौड़ने योग्य नहीं नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के 900 से अधिक ऑटो में सफर करना खतरनाक साबित हो सकता है। इन ऑटो की फिटनेस जांच नहीं कराई गई है। ऐसे में यह ऑटो सड़कों पर दौड़ने योग्य नहीं हैं। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में करीब 19000 ऑटो पंजीकृत हैं। इनमें से 918 ऑटो की फिटनेस खत्म है। यह सभी यात्री ऑटो हैं। विभाग के अनुसार ऑटो मालिकों को फिटनेस जांच कराने के लिए कई बार नोटिस भेजा गया, लेकिन जांच नहीं कराई। एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने कहा कि बिना फिटनेस जांच किए ऑटो में सफर करना नुकसानदेह साबित हो सकता है। यह यात्री और चालक की सुरक्षा के लिए खतरनाक है। बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के वाहन चलाने पर चालान और ऑटो सीज हो सकता है। यदि वाहन का फिटनेस प्रमाणपत...