गोपालगंज, नवम्बर 20 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता । जिले में शिक्षा योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन और वित्तीय प्रक्रियाओं की पारदर्शिता के उद्देश्य से बिहार शिक्षा परियोजना, समग्र शिक्षा, गोपालगंज ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है। राज्य कार्यालय के आदेश के अनुपालन में सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ मुकेश कुमार ने पत्र जारी कर बताया कि जिले के 86 विद्यालयों को नया यू-डायस कोड प्रदान किया गया है। इन विद्यालयों के लिए राज्य स्तर से जेडबीएसए यानी शून्य शेष बचत खाता संख्या उपलब्ध कराई गई है। समग्र शिक्षा इकाई ने स्पष्ट किया है कि इन सभी खातों का केवाईसी यानी ग्राहक पहचान सत्यापन जल्द-से-जल्द पूर्ण कराना अत्यंत आवश्यक है। ताकि विद्यालयों से जुड़े वित्तीय लेनदेन तथा योजनागत राशि का निर्बाध हस्तांतरण किया जा सके। डीपीओ...