हापुड़, सितम्बर 27 -- जिले में कार्तिक गंगा मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस मेले में देश के अलग-अलग कोने से हजारों श्रद्धालु अपने पूर्वजों की याद में दीपदान करने आते हैं। इस दौरान गहरे पानी में डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए गोताखोरों के साथ-साथ अब होमगार्ड के जवान भी दिखाई देंगे। जिले के 84 होमगार्डों को लखनऊ में आयोजित 30 दिवसीय एक विशेष प्रशिक्षण शिविर में आपदा मित्र के रूप में तैयार किया गया है। इस प्रशिक्षण में आधुनिक उपकरणों का प्रयोग, आपदा की परिस्थितियों में राहत कार्य की रणनीति और त्वरित कार्रवाई की तकनीक सिखाई गई हैं। खास बात यह है कि जिले में 84 होमागार्डों में 10 महिला होमगार्ड भी शामिल हैं, जिन्हें आपदा मित्र बनाया गया है। जिले में होमगार्ड की आठ कंपनियां हैं। जिसमें से 84 होमगार्ड जवानों को आपदा मित्र के रूप में तैयार ...