सुल्तानपुर, जून 27 -- - बीएसए उपेन्द्र गुप्ता ने जिले के 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को किया शामिल सुलतानपुर,संवाददाता। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता ने जिले के 50 से कम छात्र संख्या वाले 73 परिषदीय विद्यालयों के पेयरिंग का आदेश गुरुवार को जारी किया है। बीएसए ने जिले में छात्र संख्या 50 से कम वाले विद्यालयों विलय करने की बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। एक जुलाई को स्कूल खुलने के पहले यह संख्या 100 पार कर जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता की ओर से 50 से कम छात्र संख्या वाले परिषदीय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से एक दूसरे स्कूल में विलय के लिए विद्यालय प्रबंध समिति और ग्राम प्रधान से प्रस्ताव पास कराकर खण्ड शिक्षाधिकारियों के पास उपलब्ध कराने को कहा है। खण्ड शिक्षाधिकारियों की ओर से गुर...