कानपुर, जुलाई 3 -- कानपुर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने 60 अफसरों को शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बनीं 142 गोशालाओं की जांच सौंपी है। ये अफसर गोआश्रय स्थल में भूसा, पानी, सफाई व्यवस्था, छाया आदि व्यवस्थाओं की हकीकत परखेंगे। सभी अधिकारी औचक निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को एक हफ्ते में सौंपेंगे। बारिश को देखते हुए डीएम ने सभी गोवंशों की सुरक्षा, भूसा, पानी आदि के इंतजाम की हकीकत जानने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को लगाया है। बारिश से पहले सभी खंड विकास अधिकारियों को गोशालाओं में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए थे। ग्रामीण क्षेत्र में 135 और नगर निगम क्षेत्र में सात गोशालाएं हैं, जिसमें करीब 35 हजार से अधिक गोवंश संरक्षित हैं। जिलाधिकारी ने एक अधिकारी को तीन से चार गोशालाओं की जांच सौंपी है। सभी अधिकारी 26 बिंदुओं की ...