धनबाद, जुलाई 8 -- अमित वत्स/ धनबाद जिले के 58 सरकारी स्कूलों के जर्जर या खतरनाक हो चुके भवनों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं व अभिभावकों के लिए राहत की खबर है। भवन निर्माण विभाग भवन प्रमंडल धनबाद ने अपने नई रिपोर्ट में 58 स्कूलों की जांच कर जर्जर भवनों को कंडम घोषित कर दिया है। संयुक्त जांच रिपोर्ट एवं जर्जर भवनों का फोटोग्राफ भी जारी किया गया है। भवन निर्माण विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर डीईओ अभिषेक झा ने चार जुलाई को संबंधित स्कूलों के हेडमास्टर को पत्र जारी कर जर्जर भवनों को तोड़ने का आदेश दिया है। बारिश के मौसम को देखते हुए सतर्कता बरतते हुए विद्यालय के संबंधित जर्जर भवनों को ध्वस्त करने को कहा गया है। जर्जर भवन तोड़ने से पूर्व निस्तारण मूल्य की गणना संबंधित कनीय अभियंता से कराना अनिवार्य होगा। निस्तारण मूल्य की राशि शेष रह जात...