हापुड़, अप्रैल 6 -- इस बार लोकसभा चुनाव में जनपद हापुड़ में 557 मतदेय स्थलों को संवेदनशील और मिश्रित आबादी में चिन्हित किया गया है, इन बूथों पर किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए इन सभी बूथों पर वेबकास्टिंग कराई जाएगी। वेबकास्टिंग कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जनपद हापुड़ में 26 अप्रैल को मतदान होना है। जनपद के 1048 मतदेय स्थलों पर मतदान कराया जाएगा। इसमें 557 मतदेय स्थल संवेदनशील और मिश्रित आबादी में चिन्हित है। इनमें सबसे ज्यादा हापुड़ में 200, धौलाना 172 और गढ़ में 125 मतदेय स्थल है। इन सभी मतदेय स्थलों पर जिला निर्वाचन द्वारा वेबकास्टिंग कराई जाएगी। वेबकास्टिंग कराने वाले कर्मियों को जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। मास्टर ट्रेनर वेबकास्टिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानी, कैमरे के इंस्टोलेशन, संचालन और इंटरनेट कनेक्टिविटी के बार...