प्रयागराज, जून 26 -- प्रयागराज। ग्रामीण इलाकों में युवक-युवतियों को किताबें पढ़ने के लिए भटकना नहीं होगा। उनके अपने ही गांव में लाइब्रेरी में अच्छी पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए जल्द ही जिले के 453 गांवों में लाइब्रेरी खोली जाएगी। यह लाइब्रेरी उन गांवों में होगी, जहां पर सरकारी भवनों में जगह मिल गई है। इन भवनों में पुस्तकालय में कुर्सी और मेज की व्यवस्था के साथ ही चार-चार कंप्यूटर, प्रिंटर के साथ लगाया जाएगा, जिससे युवा प्रिंट निकालकर अपने घर भी ले जा सकें। इसके साथ ही एलईडी भी लगाई जाएगी। इसके लिए पिछले दिनों ब्लॉकों के निरीक्षण के लिए गई सीडीओ हर्षिका सिंह ने निर्देश दिए थे। बीडीओ ने अलग-अलग गांवों में इसकी सूची तैयार कर ली है। अफसरों का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर ग्रामीण क्षेत्रों में लाइब्रेरी बनाने वाला प्रयागराज सातवां ज...