वाराणसी, जुलाई 30 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राजकीय क्वींस कॉलेज में बुधवार को एक समारोह के दौरान 31 आरओ वॉटर कूलर का लोकार्पण किया गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सीएसआर फंड के द्वारा बुधवार को यह वॉटर कूलर 31 विद्यालयों को प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र के संयोजक विपिन पाठक और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अभियंता अजय सिंह ने कहा कि यह कार्य एक सामाजिक दायित्व के तहत सरकारी स्कूलों में किया जा रहा है। जिले के 31 सरकारी माध्यमिक स्कूलों में आरओ वाटर कूलर निशुल्क सीएसआर फंड के तहत दिया जा रहा है। आगे भी स्कूलों को जरूरत के हिसाब से सुविधाएं दी जाएंगी। इस दौरान कार्यदायी संस्था एसआर शिक्षण समिति के लोग भी रहे। लोकार्पण के दौरान संयुक्त शिक्षा निदेशक ...