नोएडा, नवम्बर 19 -- नोएडा। परिवहन विभाग ने जिले के 3090 वाहनों का पंजीकरण निरस्त कर दिया। समय सीमा पूरी करने के कारण यह कार्रवाई की गई। इनमें 10 साल पुराने 2339 डीजल और 15 वर्ष की अवधि पूरी कर चुके 751 पेट्रोल वाहन शामिल हैं। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अप्रैल से सितंबर तक की यह कार्रवाई है। एआरटीओ प्रशासन नंदकुमार ने कहा कि जिले में लगभग 40 हजार पुराने वाहनों का पंजीकरण निरस्त किया जा चुका है। इस प्रक्रिया से पहले वाहन मालिकों को मौका दिया जाता है कि वे अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करके दिल्ली-एनसीआर से बाहर अपने वाहन ले जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...