कटिहार, मई 22 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में शैक्षणिक लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई हुई है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिले के 304 स्कूलों के हेडमास्टरों को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है। वजह-2024-25 सत्र के नामांकित बच्चों का शत-प्रतिशत डेटा अब तक यू-डाइस प्लस पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) समग्र शिक्षा, रविंद्र कुमार प्रकाश ने बताया कि बार-बार निर्देश के बावजूद प्रविष्टि कार्य को गंभीरता से नहीं लिया गया। इससे योजना संचालन, बजट वितरण और शैक्षणिक निगरानी प्रभावित हो रही है। कदवा में सर्वाधिक 40 तो हसनगंज में 5 एचएम पर शेकॉज: प्रखंडवार आंकड़ों की बात करें तो कदवा में सर्वाधिक 40, कोढ़ा में 32, बारसोई में 31, बरारी और आजमनगर में 29-29, कटिहार सदर में 26, बलरामपुर में 24, अमदाबाद में 17, मनिहारी में ...