साहिबगंज, दिसम्बर 5 -- साहिबगंज। डीएमएफटी मद से कुछ स्कूलों में बर्त्तन खरीदा जायेगा। जिससे उन स्कूलों में एमडीएम के लिए भोजन तैयार करने में कोई दिक्कत ना हो। जिला के कुछ स्कूलों में भोजन बनाने के लिए बड़े बर्तन का अभाव रहने से एमडीएम के लिए एक साथ भोजन तैयार नहीं हो पाता है। बच्चों के भोजन करने के लिए थाली, प्लेट आदि की भी कमी को देखते उसकी खरीदारी का निर्णय बीते महीने बैठक में लिया गया था। उसके बाद जिला शिक्षा विभाग की ओर से विभिन्न प्रखंडों के स्कूलों की सूची बर्तन की जरुरत को देखते बनी। विभाग की ओर से ऐसे 28 स्कूलों को चिन्हित किया गया है। जहां बर्तन की अत्यंत अधिक जरुरत है। ये स्कूल पिछले कुछ समय से दूसरे स्कूल में मर्ज थे। कुछ महीने पहले विभागीय आदेश पर दोबारा खुला है। बर्त्तनों का क्रय डीएमएफटी मद से होगा। किन-किन स्कूलों के लिए खरी...