जौनपुर, दिसम्बर 5 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के रोडवेज रेलवे क्रासिंग के समीप पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन व्यक्तियों को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो तीनों के पास से नशीला पाउडर बरामद हुआ। आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया गया। कोतवाली निरीक्षक किरन कुमार सिंह को मुखबिर ने गुरुवार को सूचना दी कि रेलवे क्रासिंग के पास तीन व्यक्ति नशीले पाउडर के साथ मौजूद है। सूचना पर कोतवाली निरीक्षक ने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच कर तीनों को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए जनपद मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के मन्झौरा निवासी मोहम्मद सलीम पुत्र नन्नू अली और मुजफ्फरनगर जनपद के थाना रामराज निवासी मुस्तकीम पुत्र यामिन तथा सलमान पुत्र सराफत की तलाशी लेने पर उसके पास से लगभग 250 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ...