हाजीपुर, नवम्बर 24 -- हाजीपुर। निज संवाददाता वैशाली समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के कक्ष में सोमवार को जिलास्तरीय टास्क फोर्स बालश्रम की जिलास्तरीय टास्क फोर्स और बाल विवाह व मानव व्यापार विरोधी समिति की बैठक हुई। जिसमें जिला बाल संरक्षण इकाई एवं श्रम अधीक्षक कार्यालय के कार्यों की समीक्षा की गई। अध्यक्षता जिलाधिकारी वर्षा सिंह की। इस दौरान श्रम अधीक्षक ने बताया कि अब तक 26 बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया। जिलाधिकारी ने जिले में किए जा रहे कार्य तथा उसके अंतर्गत चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लाभुकों तक पहुंचाने हेतु निर्देश दिया। बालश्रम से मुक्त कराए गए बच्चों तथा उनके परिवार को पात्रता के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने का निर्देश दिया गया। बच्चे फिर से बालश्रम में नियोजित न हों इसके लिए लगातार फॉलोअप क...