नोएडा, जनवरी 11 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत निगम की एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के दूसरे चरण के तहत रविवार को जिले में 24 से अधिक स्थानों पर शिविर लगाए गए। इसमें 250 से अधिक उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठाया। विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता रितेश आनंद ने बताया कि रविवार को दादरी, ग्रेटर नोएडा और जेवर क्षेत्र में आठ-आठ स्थानों शिविर लगाए गए। उपभोक्ताओं को ओटीएस के लाभों की भी जानकारी दी गई। उन्होंने दादरी क्षेत्र के कूड़ी-खेड़ा, धूममानिकपुर और प्यावली गांवों में लगाए गए शिविरों का निरीक्षण भी किया । अधिकारी के मुताबिक, रविवार को 250 से अधिक बकायेदारों ने योजना के तहत पंजीकरण कराया। इससे विभाग को करीब 30 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। बिजली चोरी के प्रकरण में संलिप्त 22 लोगों ने पंजीकरण कराके करीब 5 करोड़ रुपये का ...