अमरोहा, जुलाई 27 -- आरओ-एआरओ परीक्षा रविवार को जिले में 24 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी। हर परीक्षा केंद्र पर सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही पुलिस की तैनाती की गई है। परीक्षा में कुल 10872 अभ्यर्थी शामिल होंगे। गौरतलब है कि परीक्षा की तैयारियों के मद्देनजर डीएम निधि गुप्ता सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा प्रधानाचार्य, केंद्र व्यवस्थापक एवं सहायक केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक कर चुकी हैं। परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक एक ही पाली में परीक्षा होगी। शासन ने परीक्षा का नोडल अधिकारी एडीएम वित्त एवं राजस्व बृजेश कुमार त्रिपाठी को बनाया है। परीक्षा के दिन ही सेक्टर मजि...