सिमडेगा, अप्रैल 22 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले से हज यात्रा पर जाने वाले 18 जायरिनों को सदर अस्पताल में मंगलवार को वैक्सीन लगाया गया। मौके पर हाजियो को पोलियो वैक्सीन भी लगाई गई। साथ ही टीका भी लगाया गया। अलफलाह सोसायटी ब्लड डोनर ग्रुप के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर मौलाना मिन्हाज और मौलाना असीफुल्लाह ने हज यात्रियों को हज के विभिन्न बारिकियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हज उड़ान के लिए हेल्थ कार्ड पर हस्ताक्षर अनिवार्य है। उन्होने हज के दौरान पढ़ी जाने वाली दुआओं को भी याद करने की सलाह दी। भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में सतर्कता बरतने, समाज की सुरक्षा, लिफ्रट और स्वचालित सिढि़यों के उपयोग की जानकारी दी। साथ ही साथ स्वासथ्य के प्रति सचेत रहने की भी सलाह दी। मौके पर हाजी सहजादा सरफराज, मो खुबैब, अजीम...