देवरिया, नवम्बर 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के 172 समितियों को 1700 एमटी खाद आवंटित किया गया है। सभी समितियां को 10-10 एमटी खाद का आवंटन किया गया है। 1338 एमटी एनपीके और 388 एमटी डीएपी का आवंटन हुआ है। एक-दो दिन में समितियों पर खाद पहुंचने से किसानों को कुछ राहत मिलेगी। धान की कटाई के साथ ही रबी अभियान की तैयारी तेज हो गयी है। शुरूआत मे किसान दलहनी, तिलहनी फसलों की खेती कर रहे हैं। इसके लिए भी फास्फेटिक खाद की जरूरत पड़ती है। जिन क्षेत्रों में धान की फसल कम होती हैं वहां पर किसान गेहूं की बुवाई भी करना शुरू कर दिये हैं। इसके लिए किसान खाद,बीज की खरीदारी तेज कर दिये हैं। किसानों की खाद की बढ़ती मांग को देखते हुए कृषि विभाग, सहकारिता की संस्तुति पर मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने जिले के 172 सहकारी समितियों को 10-10 एमटी फास्...