सीवान, मई 2 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना ने 17 बीईओ व लेखापाल का वेतन स्थगित कर दिया है। इस संदर्भ में संबंधित बीईओ से पत्र प्राप्ति के साथ ही 24 घंटे के अंदर सभी कोटि के शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी भी मांगी गई है। समय से अनुपस्थिति विवरणी क्यों नहीं आई इसका भी स्पष्टीकरण साक्ष्य समेत मांगा गया है। फिलहाल, शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी प्राप्त होने तक 17 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और लेखापाल का वेतन स्थगित कर दिया गया है। बहरहाल, बताया जा रहा कि शिक्षकों को समय से वेतन नहीं मिल पाने की एक मुख्य वजह समय से उनकी अनुपस्थिति विवरणी का नहीं पहुंचना भी है। इस मामले में कई बार डीपीओ स्थापना अवधेश कुमार के स्तर से पूर्व में भी पत्र जारी होता रहा है, लेकिन इस बार शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी समय से नहीं भ...