गाजीपुर, फरवरी 22 -- गाजीपुर। नया आधार बनाने और संशोधन के लिए डाक विभाग रविवार को विशेष अभियान चलाएगा। इस दौरान नया आधार कार्ड बनवाने या फिर उसमें संशोधन कराने के लिए 16 डाकघरों में विशेष कैंप लगाया जाएगा। गाजीपुर मण्डल के अधीक्षक पीसी तिवारी ने बताया कि रविवार को डाकघरों में विशेष अभियान चलाया जायेगा। जहां आधार कार्ड नामांकन और अपडेशन का कार्य आसानी से कराया जा सकेगा। यह अभियान जिले 16 डाकघरों में चलाया जायेगा। जिसमें गाजीपुर प्रधान डाकघर, औड़िहार, देवकली, गहमर, नंदगंज, दिलदारनगर, मरदह, शादियाबाद, ज़मानिया आरएस, जंगीपुर, मुहम्मदाबाद, करिमुद्दीनपुर, सतरामगंज बाजार, सैदपुर, जखनियां, सदात उपडाकघरों में सुबह नौ बजे से शाम पांच तक आधार की सेवाएं ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि डाकघरों में नया आधार निःशुल्क बनाया जाता है। डेमोग्राफिक संशोधन (...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.