मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। पिछले चार दिनों में मतदाता सत्यापन अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। 25 जून से चल रहे इस अभियान के तहत अब तक 15 लाख से अधिक मतदाताओं का सत्यापन हो चुका है और इनमें से 35 फीसदी मतदाताओं के फॉर्म वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिए गए हैं। यह अभियान 26 जुलाई तक चलना है। इसमें करीब 34 लाख मतदाताओं का सत्यापन कार्य होना है। पूरा करना है। उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय रेजन ने गुरुवार को बताया कि जिले में अब कुल मतदाताओं में से करीब 50 प्रतिशत गणना पत्रों का संग्रह कर लिया गया है, जबकि 35 प्रतिशत फॉर्म अपलोड भी हो चुके हैं। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं की शिकायत है कि उन्हें गणना पत्र नहीं मिल पाया है। नगर विधानसभा के सटे बोचहां विधानसभा में भी सभी मतदाताओं को अब तक गणना पत्र नहीं मिला है। लोग फॉ...